भ्रष्टाचार और पाप की उपज है महाराष्ट्र सरकार : कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि महाराष्ट्र में वैध रूप से चुनी हुई नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और पाप की उपज से बनी ऐसी सरकार है जिसने ईडी का भय दिखाकर सत्ता कब्जाने का काम किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र की ताजा राजनीतिक स्थिति पर ट्वीट कर कहा , “भाजपा का 'डर्टी ट्रिक्स विभाग' महाराष्ट्र में यह सब काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस का दावा, करेंगे महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास तेज 

यह वैध रूप से चुनी हुई सरकार नहीं है, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की शक्ति का इस्तेमाल कर सत्ता हथियाने वाली सरकार है। महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार और पाप की उपज है। जनता ने महाराष्ट्र के गद्दार, भ्रष्ट और समझौतावादी नेताओं को अच्छी तरह से पहचान लिया है और अगले चुनाव में सबको सबक सिखाया जाएगा।”

उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जून को भ्रष्टाचार को लेकर बात की थी जिससे प्रतीत होता है कि उन्होंने 'वॉशिंग मशीन' चालू कर दी है और भाजपा सरकार में शामिल हुए नेता शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब निर्मल हो गए हैं।” कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से बात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है।

इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा “यह साफ है कि भाजपा की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। आज महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए नेताओं में से कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।

ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी उनके पीछे पड़े थे। अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है। महाराष्ट्र को भजपा के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस अपनी कोशिशें और तेज़ करेगी।”

ये भी पढ़ें - अजित पवार की बगावत पर बोले शरद पवार, 'जनता जवाब देगी, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा'

संबंधित समाचार