रामनगर: दूसरे दिन नदी में तैरता मिला युवक का शव
रामनगर, अमृत विचार। बीती देर सायं कोसी नदी में भरतपुरी क्षेत्र में नहाने के दौरान युवक भवर में फंस कर डूब गये युवक का शव पुलिस को सोमवार को नदी में तैरता मिला। बता दे कि बीती साय अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया(24) निहाल कुमार डूब गया था। जिसका देर रात तक कोई पता नही चल पाया है।
युवक को तलाशने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा नैनीताल से एनडीआरफ की टीम भी पहुंची थी। मगर अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया गया था।
सोमवार को लोगो ने एक शव को बैराज के पास नदी में तैरता पाया। पुलिस ने मौके पर उसकी शिनाख्त की। शव बीती साय डूबे युवक का ही था। एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है
