खुद को बेहद खुशनसीब मानती हैं रेखा, बताई फिल्मों से दूरी की वजह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रेखा अंतिम बार वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म सुपर नानी में नजर आई थीं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने फिल्मों से दूरी की वजह बताई है। रेखा लंबे अरसे से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। रेखा अंतिम बार वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म सुपर नानी में नजर आई थीं। रेखा ने फिल्मों में काम नहीं करने की वजह बताई है। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' से में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/Cq1jbTTre1W/?hl=en

'...वह कौन सा प्रोजेक्ट करना चाहती हैं और क्या नहीं'
रेखा ने बताया कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं कि जहां वह यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वह कौन सा प्रोजेक्ट करना चाहती हैं और क्या नहीं। रेखा ने कहा कि सही प्रोजेक्ट उन्हें सही समय पर मिल जाएगा और भले ही वह कोई फिल्म साइन न करें, लेकिन उनकी सिनेमाई आत्मा उनका साथ कभी नहीं छोड़ती। 

https://www.instagram.com/p/CteYeQCLBIS/?hl=en

'मैं चुनती हूं कि मैं कहां रहना चाहती हूं'
रेखा ने बताया, मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वाले की नजर में है। इसलिए मैं चुनती हूं कि मैं कहां रहना चाहती हूं और कहां नहीं रहना चाहती। 

ये भी पढ़ें : Bhojpuri: सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी ‘डार्लिंग’, नए टैलेंट के साथ बनेगी Akshara Singh की जोड़ी

संबंधित समाचार