रायबरेली: मॉर्निंग वॉक के लिए निकली सास-बहू को वाहन ने कुचला

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दोनों की मौके पर हुई मौत 

अमृत विचार, ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली सास-बहू को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

 यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर भटेहरी गाँव के पास बुधवार की सुबह हुआ है । गांव निवासी मेवालाल की पत्नी कुसुम देवी (52 वर्ष) बुधवार की सुबह अपनी बहू मालती (22 वर्ष) पत्नी संदीप कुमार को लेकर लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी गाँव के पास ही अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही सास-बहू की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भाग गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने पुलिस को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं सास बहू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मेवालाल के छोटे बेटे अमरजीत ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी है। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: कांवड़ मेला : रेलवे 18 ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

संबंधित समाचार