बरेली: मंदिर से लौट रही किशोरी से दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

दरअसल, मामला किला थाना क्षेत्र का है, जब इलाके की एक किशोरी सावन के पहले दिन यानी मंगलवार शाम को अलखनाथ मंदिर में दर्शन करके लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में मलूकपुर निवासी दूसरे समुदाय के रेहान नामक युवक किशोरी का हाथ पकड़कर खींचने लगा।

आरोप है जिसका विरोध करने पर युवक ने किशोरी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं किशोरी के शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान मंदिर में दर्शन करने जा रहे शिवसेना के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी उनके हवाले कर दिया।

साथ ही पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी रेहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया। वहीं इस मामले के बारे में बताते हुए शिव सेना के जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि देश में लगातार लव जिहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जोकि गलत हैं। ऐसे में सभी माता-पिता को अपने बच्चों के अच्छे संस्कार देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर में मांस के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

 

संबंधित समाचार