मध्य प्रदेश की तर्ज पर सुविधाएं-भत्ते चाहते हैं यूपी के संविदाकर्मी, उठाई ये बड़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ,अमृत विचार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान की यूपी में तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश में शिवराज सिंह की तारीफ विभागों में संविदा पर तैनात कर्मचारी कर रहे हैं।

दरअसल, चार जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें प्रतिवर्ष अनुबंध प्रक्रिया समाप्त करने, नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ, 100 प्रतिशत वेतन, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, अनुकंपा पर नियुक्ति, रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी, नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण, नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश, मातृत्व अवकाश, आंदोलन के दौरान कटा वेतन वापस, साथ ही आंदोलन के दौरान दर्ज होने वाले मामले वापस करने की घोषणा शिवराज सिंह चौहान सरकार की तरफ से की गई है।

इस घोषणा के बाद यूपी के संविदाकर्मियों में भी आशा की किरण जगी है। उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने भी ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मध्य प्रदेश सरकार की तरह कार्मिकों के हित में कदम उठाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि संघ की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार से संविदाकर्मियों को समान वेतन, नियमित पदों पर भर्ती के समय छूट देने,प्रतिवर्ष अनुबंध प्रक्रिया से छूट देने, नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ, स्वास्थ्य बीमा का लाभ समेत तमाम मांगों को पूरा करने की अपील की जा चुकी है, लेकिन अभी तक महज इंतजार ही हाथ लगा है। अब जब मध्य प्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों की कई तहर की सुविधायें दी हैं। ठीक उसी तरह यूपी के संविदाकर्मियों को भी सुविधायें मिलनी चाहिए। जिससे उनका शोषण कम हो सकेगा, साथ ही जीवन की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस इलाके में मकान कराये गये खाली, हादसे की आशंका पर प्रशासन ने लिया फैसला

संबंधित समाचार