लखनऊ पुलिस को बदमाशों का चैलेंज, लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित एफएम अपार्टमेंट में बुधवार को घुसे बदमाशों ने लूट की घंटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में बदमाश घुसे थे,उसमें एक बुजुर्ग महिला अकेली थी। उनकी मौत हो गई है। हालांकि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है। वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है। साथ ही लोगों में घटना को लेकर खासी नाराजगी भी बताई जा रही है।

दरअसल, एफएम आपार्टमेंट में 60 वर्षीय नफीस फातिमा अपने पति के साथ रहती थीं। बुधवार दोपहर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान फ्लैट में नफीस फातिमा अकेली थीं, उनकी भी मौत भी हो गई है। बदमाशों द्वारा लूट के दौरान महिला की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है घर में घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या की है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। कुछ तथ्य हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की तर्ज पर सुविधाएं-भत्ते चाहते हैं यूपी के संविदाकर्मी, उठाई ये बड़ी मांग

संबंधित समाचार