बरेली: मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
बरेली, अमृत विचार : मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम नहने राम को सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि हिंसा में करीब सौ लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: भुगतान में देरी से पर कुतुबखाना पुल की आर ई वॉल का काम रोका
मामले में सुप्रीम कोर्ट से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि मणिपुर के लोगों में यह भरोसा कायम हो सके कि उनके संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे। अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष यामीन रजा, महानगर अध्यक्ष खान इम्तियाज, आजाद हुसैन एडवोकेट, सादिक अंसारी, अकरम खान, जलील अहमद अंसारी, असगर कुरैशी, हसीब खान, हसरत खान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: 35 वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है पशुपति नाथ मंदिर
