Rampur: दरोगा, कोतवाल, एसडीएम और एडीएम मुझसे पिटा...मेरे सामने क्या हैं ये सब, VIDEO VIRAL
स्वार, अमृत विचार। दरोगा, कोतवाल, एसडीएम, अपर जिलाधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीओ ने मामला संज्ञान में आने पर जांच करा कार्रवाई की जाएगी।
Rampur: दरोगा, कोतवाल, एसडीएम और एडीएम मुझसे पिटा...मेरे सामने क्या हैं ये सब, पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य का वीडियो वायरल@RampurDm @rampurpolice @Uppolice @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/S3MfrGiIAm
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 6, 2023
मसवासी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अक्सर विवादों में घिरे रहते है। उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह दरोगा, कोतवाल, एसडीएम, अपर जिलाधिकारी के लिए पीटने की बात कह रहे हैं। सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
