सुलतानपुर : घर लौट रहे सर्राफा व्यवसाई को स्कार्पियो सवार लोगों ने पीटा, व्यापारी गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बरौसा बाजार से अपनी आभूषण की दुकान बंद कर घर लौट रहे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रहरि (55) पुत्र महाबीर को कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर शारदा सहायक नहर खंड 16 पर स्कार्पियो सवार लोगों ने हमला बोल दिया।

गंभीर रूप से घायल व्यवसाई को परिजन सीएचसी ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया है। एसएचओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष परिचित थे। आपस में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : कक्षा 8 पास छात्र-छात्राओं का हर हाल में कराना होगा नामांकन

संबंधित समाचार