गोंडा: प्यार में मिला धोखा तो सुसाइड के लिए रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी युवती, सिपाही ने बचाई जान, देखें Video
गोंडा/अमृत विचार। प्यार में धोखा मिलने पर एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की। सामने से ट्रेन आते देख युवती ट्रैक पर उतर गयी और ट्रेन सी तरफ दौड़ लगानी शुरू कर दी। यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। हालांकि मौके पर मौजूद जीआरपी सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए युवती को पकड़ लिया और उसे ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचाई।
जीआरपी जवान विपिन पांडे के हिम्मत की लोग सराहना कर रहे हैं। इस पूरे वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का है। बृस्पतिवार की देर शाम युवती प्लेटफार्म नंबर एक पर घूम रही थी। युवती ने सामने से ट्रेन आती देखी तो वह रेलवे ट्रैक पर उतर गयी।
गोंडा: प्यार में मिला धोखा तो सुसाइड के लिए रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी युवती
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 7, 2023
जीआरपी के सिपाही ने बचाई जान, वीडियो सोशल मीडियो पर हुआ वायरल
गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का मामला pic.twitter.com/ntC65bbjYh
पहले तो लोगों ने समझा कि शायद वह ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही है लेकिन जब उसने ट्रैक पर ट्रेन की तरफ दौड़ लगानी शुरू की तो सभी के होश उड़ गए। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद जीआरपी में तैनात सिपाही विपिन पांडे ने हिम्मत दिखाते हुए रेल ट्रैक पर कूद पड़े और रेलवे लाइन पर आते ट्रेन के सामने जान देने को लेकर कूदी युवती को सकुशल बचा लिया।
जीआरपी जवान विपिन पांडे की हिम्मत की लोग सराहना कर रहे हैं और ट्रेन के आगे कूदकर युवती के जान देने की कोशिश का वीडियो और सिपाही विपिन पांडे द्वारा युवती को सकुशल बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूछताछ में युवती ने बताया कि प्रेमी से धोखा मिलने के बाद वह जान देने जा रही थी। जीआरपी पुलिस ने युवती को सकुशल बचा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जीआरपी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती रेलवे लाइन पर सामने से आ रही ट्रेन के सामने जान देने का प्रयास किया लेकिन ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही विपिन पांडे की तत्परता और सूझबूझ से युवती की जान बच गई है। सिपाही विपिन पांडे ने कूदकर रेलवे लाइन से युवती को हटाया और उसकी जान बचाई।
यह भी पढ़ें:-Mission 2024: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगे 12000 करोड़ की सौगात
