फिल्म सुल्तान के 7 साल पूरे होने पर अली अब्बास ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- Thank you

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सुपरहिट फिल्म सुल्तान के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गये है। 1 यश राज बैनर तले बनीं अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म सुल्तान में सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा और अमित साध ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

https://www.instagram.com/p/CuWC-Xeqxa3/

यह फिल्म 06 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी। सुल्तान को प्रदर्शित हुये सात साल पूरे हो गये हैं। सुल्तान के सात साल पूरे होने पर अली अब्बास जफर ने एक पोस्ट शेयर किया। 

जिसमें उन्होंने फिल्म से जुडे़ सभी लोगों और ऑडियंस को शुक्रिया कहा। ट्वीट में अली ने लिखा, सुल्तान के 7 साल...प्यार यूं ही बढ़ता रहे। टीम सुल्तान से जुडे़ सभी लोगों को शुक्रिया। 

ये भी पढ़ें:- इंटरनेशनल इवेंट कॉमिक-कॉन कन्वेंशन में दिखाई जायेगी Project K की पहली झलक, अमिताभ बोले- ये मेरे लिए गर्व से भरा क्षण

संबंधित समाचार