रामपुर: बिजली के तार की चपेट में आकर मासूम की मौत, मचा कोहराम
रामपुर/ शाहबाद, अमृत विचार: घर में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से तीन साल की मासूम की मौत हो गई। सांसें बची होने की उम्मीद में परिजन उसे सीएचसी ले आए। चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की पुष्टि के बाद परिजनों में मातम छा गया। पिता सीएचसी में ही बेटी के शव से लिपटकर दहाड़े मारने लगा।
ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव नरेंद्रपुर निवासी अनिल की तीन वर्षीय बेटी शालिनी घर में खेल रही थी। परिजनों के मुताबिक घर में बिजली कनेक्शन का तार लटक रहा था। शालिनी ने उसे पकड़ कर खींच लिया। इससे वह करंट की चपेट में आ गई।
बच्ची को बचाने को परिजन मौके की ओर दौड़ पड़े। किसी तरह उसे करंट से छुड़ाया और सीधे सीएचसी ले आए। सीएचसी लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा
