रामपुर: दो किशोरियों का अपहरण करने के मामले में 10 पर रिपोर्ट, तलाश शुरू
दोनों ही मामला टांडा थाना क्षेत्र से जुड़े
रामपुर, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो किशोरियों का अपहरण हो गया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
पहला मामला टांडा थाना क्षेत्र के गांव मिलक सीकमपुर से जुड़ा है। यहां के रहने वाले एक ग्रामीण का कहना है कि पास का ही रहने वाला सुहेल अपने रिश्तेदारों की मदद से उसकी 17 साल की बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। इस दौरान आरोपी घर में रखे 10 तोले सोने के जेवर, आधा किलो चांदी और 50 हजार रुपये नकद ले गए।
इस बात की जानकारी मिलन के बाद परिजनों के होश उड़ गए। बाद में पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुहेल, रिजवान, मुमताज, रिजवान के बहनोई के खिलाफ धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस किशोरी को तलाश रही है। दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर नायक से जुड़ा है।
यहां के रहने वाले ग्रामीण का कहना है कि तीन जुलाई को वह घर से किसी काम कहीं गया था। इस दौरान कुछ लोग कार लेकर उसके घर पर पहुंच गए। मौका पाकर उसकी 14 वर्ष की बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए। जब वह घर पर आया तो उसकी बेटी गायब थी। इस मामले की शिकायत उसने थाने में की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुलेमान, अयूब, आजम, साजिद, बलियद सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
