रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों की महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
      
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मछली बाजार निवासी सलमान की पत्नी समीना (28) की शनिवार शाम को करीब साढ़े चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी मिलने के बाद गजेंद्र त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल गजेंद्र त्यागी का कहना है कि ऐसा लगा है कि महिला ने फांसी लगाई है। 

उसके गले पर निशान आए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं। विवाहिता की आठ साल पहले शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बाथरूम में दुपट्टा पड़ा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: अज्ञात वाहन ने फर्नीचर कारोबारी को रौंदा, गाजियाबाद से आते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार