रामपुर: अज्ञात वाहन ने फर्नीचर कारोबारी को रौंदा, गाजियाबाद से आते समय हुआ हादसा
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर के कारोबारी की दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव अतरासी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिली। जहां परिवार में कोहराम मच गया है।
जिला रामपुर के गांव छितरिया निवासी सुलेमान गाजियाबाद में फर्नीचर का काम करता था। शनिवार सुबह 11 बजे वह वहां से बाइक से घर लौट रहा था। बताया गया कि जैसे ही उसकी बाइक रजबपुर क्षेत्र में अतरासी के पास पहुंची।
तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना के बाद अतरासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रमेश सेहरावत ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। वाहन की तलाश भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : रंजिश के चलते सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, किया लहूलुहान
