रामपुर : रंजिश के चलते सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, किया लहूलुहान
रामपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन निवासी केहरी सिंह का कहना है कि पीड़ित और उसके पुत्र का पास ही कुछ लोगों से पानी के बोरिंग की रिपेरिंग को लेकर विवाद हो गया था। उस समय आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया था।
28 जून को केहरी सिंह के दोनों बेटे जब रात को बोरिंग करके घर वापस आए, तो आरोपी मौका पाकर उसके घर में घुस गए। उसके बाद दोनों भाइयों पर धारदार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जहां घायल दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में तहरीर के आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र, तेजराम और नारायणदास के खिलाफ धारा 307, 452, 323 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर की मुस्लिम युवती अपनाएगी हिंदू धर्म, सनातन धर्म से प्रभावित होकर लिया फैसला
