बरेली: विजिलेंस की टीम को देखकर दहशत में महिला की मौत, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दरवाजे पर विजिलेंस की टीम को देखकर एक महिला दहशत में जमीन पर गिर गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल आज सुबह किसी ने एक घर का तेजी से दरवाजा खटखटाया। जब महिला ने दरवाजा खोल कर देखा तो उसके दरवाजे पर विजिलेंस की टीम खड़ी थी। जिसके बाद टीम अचानक उसके घर में घुस गई। जिससे दहशत में आकर महिला की मौत हो गई। महिला को जमीन पर गिरा देख टीम वहां से रफूचक्कर हो गई।

थाना बारादरी में रहने वाले स्वर्गीय शाहिम खां की 45 वर्षीय पत्नी सरवर जहां अपनी सोलह साल को बेटी गुलरोज उर्फ माहीन के साथ रहती थी। उनके पड़ोसियों ने बताया आज सुबह लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर विजिलेंस की टीम ने उनके दरवाजे पर आकर तेजी से दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला टीम उसके घर में घुसने लगी। टीम को देखकर वह दहशत में आ गई और जमीन पर गिर गई। वहीं महिला की मौत हो गई। टीम उसे जमीन पर गिरा देखकर वहां से भाग गई। महिला की  मौत से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। काफी देर तक लोगों का हंगामा जारी रहा। 

ये भी पढे़ं- बरेली: खेत में निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार