IRB इन्फ्रा का टोल संग्रह पहली तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (आईआरबी) का टोल राजस्व चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में टोल संग्रह 1,000 करोड़ रुपये रहा था।

बयान में कहा गया, आईआरबी और उसके निजी इनविट आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का जून महीने का टोल राजस्व 16 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोनों इकाइयों के टोल संग्रह में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जून, 2023 में कंपनी ने 383 करोड़ रुपये का टोल राजस्व दर्ज किया, जो जून, 2022 में 329 करोड़ रुपये था। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ मुरारका ने कहा,  चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही काफी सकारात्मक दिख रही है। कुल टोल राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में अधिक रहा है। शेष वित्त वर्ष में भी हमें वृद्धि का यह रुख जारी रहने की उम्मीद है। 

ये भी पढे़ं- मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 19 मौतें, इन राज्यों में अलर्ट किया गया जारी

संबंधित समाचार