UP News : योगी कैबिनेट बैठक में दो पावर प्लांट को मिली मंजूरी, कई प्रस्ताव पास 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कई एहम प्रस्तावों को सहमति के आधार पर पास कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी गई है। इसे राज्य सरकार और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन 50-50 फीसदी के आधार पर संयुक्त रूप से स्थापित करेगी। यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा। इसे ओबरा- डी के नाम से स्थापित किया जायेगा। बताया जा रहा है कि पहला प्लांट 50 महीने मे जबकि दूसरे प्लांट की 56 महीने मे स्थापना की सम्भावना है। प्लांट की स्थापना में कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ (लगभग 18 हजार करोड़) आने की सम्भावना है। 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर -

-लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जनपद रामपुर में शाहाबाद - रामपुर - बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के 57.592 किमी के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति 

-मिर्ज़ापुर मे मां विंध्यवासिनी कोरिडोर के विस्तारीकरण कार्य के संबंध मे प्रस्ताव पास,सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्ग अतिक्रमण व ध्वस्तीकरण कार्य होंगे। 

-चित्रकूट मे रानीपुर टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र मे पर्यटन विकास हेतु लैंड बैंक चिन्हांकन संबंध मे प्रस्ताव पास। 

-भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को राज्य सरकार द्वारा अंगीकार करने का प्रस्ताव पास,विधि विरुद्ध कार्यो मे लिप्त बच्चो का पुनर्वास किया जायेगा। 

-केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज़ योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास। 

-जनपद कुशीनगर मे जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध मे प्रस्ताव पास। 

-जनपद हाथरस मे कारागार निर्माण हेतु 184 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति। 

-उत्तरप्रदेश के निजी क्षेत्र के टीएस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास।

ये भी पढ़ें -UP News: भारी बारिश के कारण जान-माल के नुकसान पर मायावती ने जताई चिंता

संबंधित समाचार