सीएम योगी ने 510 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- प. बंगाल पंचायत चुनाव में निर्दोष मारे गये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बंगाल में चुनाव के समय हुई हिंसा में निर्दोष मारे गये हैं। वहां भी जिम्मेदार लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे हैं। जबकि चुनाव के समय उत्तर प्रदेश में एक भी हिंसा नहीं हुई। बिना किसी जनहानि के यूपी में चुनाव संपन्न हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा और निकाय चुनाव बिना हिंस के सम्पन्न हुये हैं।
उन्होंने कहा यह बदलावा यूपी में ईमानदारी के साथ बीते 6 साल में किये गये कार्यों की वजह से आया है। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों से  कहा कि जिस ईमानदारी के साथ आप की नियुक्ति हुई है। उसी ईमानदारी के साथ काम भी करेंगे, ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद 55 हजार नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। इन नियुक्तियों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)  द्वारा चयनित 199 समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) व 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग)  कुलमिलाकर 510 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किया है।

यह भी पढ़ें:-संतकबीर नगर: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

संबंधित समाचार