‘MP में का बा’ गाना: ‘CM के अपमान पर’ भड़कीं BJP की महिला कार्यकर्ता, किया इंदौर में प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंदौर। उत्तरप्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के नये गाने ‘‘एमपी में का बा’’ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपमान का आरोप लगाते हुए इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शहर के रीगल चौराहे पर जुटीं और तख्तियां लहराकर तथा नारेबाजी कर नेहा के खिलाफ विरोध जताया।

ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरी कॉल करने वाले आतंकी पाशा और जयेश पुजारी के बीच गहरा संबंध

भाजपा महिला मोर्चा की शहर महामंत्री सविता अखंड ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘राठौर ने अपने नये गाने ‘‘एमपी में का बा’’ में "मामा" (चौहान का लोकप्रिय उपनाम) की तुलना कंस और शकुनि सरीखे पौराणिक पात्रों से की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री के इस अपमान के विरोध में गायिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।’’ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किए जाने की घटना के सिलसिले में एक विवादास्पद कार्टून पोस्ट किए जाने के मामले में नेहा के खिलाफ भोपाल और छतरपुर में हाल ही में मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - तृणमूल कांग्रेस ने कायम किया पश्चिम बंगाल में ‘आतंक का राज’ : रविशंकर प्रसाद 

संबंधित समाचार