हाईवे पर हादसा : बस और बोलेरो में टक्कर, बारिश के चलते हुई दुर्घटना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिहींपुरवा/ बहराइच, अमृत विचार। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर शुक्रवार को बस और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार लोग चोट खा गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोतीपुर थाना अंर्तगत हाईवे स्थित कुड़वा मोड़ पर बोलेरो व बस के बीच शुक्रवार को तकरीबन दो बजे क्षेत्र में हो रही हल्की बारिश के दौरान बोलेरो गाड़ी गाड़ी संख्या यूपी 14 एफसी 3613 हाईवे पर टर्न ले रही थी कि तभी पीछे से आ रही बहराइच से जालंधर जाने वाली बस गाड़ी नम्बर UP31 टी 9357 की आपस में टक्कर हो गयी। हादसे में बोलेरो चालक कड़क सिंह एंव बरेली जनपद निवासी संदीप शर्मा पुत्र भोजराज शर्मा को काफी चोटे भी आयी। गाड़ियों की टक्कर की आवाज काफी तेज थी जिससे मौके पर कई जमा हो गये। बस व बोलेरो के बीच सड़क पर ही टकरा जाने से हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनने लगी। 

ग्रामीणो ने हादसे की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीम में दरोगा उमेश सिंह, अभिषेक चौरसिया व अनिरुद्ध ने घायलो को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटवाकर यातायात सुचारु रुप से शुरु करवाया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को भी अधिक चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ की इन सड़कों पर भूल से भी ना करें पार्किंग, लगेगा तगड़ा जुर्माना - आदेश जारी

संबंधित समाचार