Uttarakhand Weather: भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर आया मलबा, आवागमन बाधित
देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शनिवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से 15 जुलाई को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। यात्रा करने से परहेज करें। इसके साथ ही खुले स्थान पर मवेशियों व वाहनों का न रखें।
तेज बारिश की वजह से पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर जगह-जगह भारी बोल्डर मलबा आने से सड़क बंद है। धारचूला के तहसीलदार अरुण कुमार ने बताया कि सड़क 5-6 स्थानों पर बंद है। रास्ता खोलने के लिए पटवारी दिनेश जोशी को टीम के साथ भेजा गया है। बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, प्रशासन ने हालातों पर नजर बनाई हुई है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: राजपुरा में लाइन की मरम्मत करने गए जल संस्थान कर्मी का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज
