बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से हलवाई की मौत, काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
बरेली, अमृत विचार। काम से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना नवाबगंज के बिजौरीय निवासी अशर्फीलाल का 27 वर्षीय बेटा हरपाल हलवाई का काम करता था। बीती रात वह काम कर बहेड़ी से नवाबगंज जा रहा था। इस दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोटेदार ने लगाया पार्षद पर रंगदारी मांगने का आरोप, एसएसपी से की शिकायत
