मैं हॉलीवुड के साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं : Priyanka Chopra
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हॉलीवुड के कलाकार संघ द्वारा आहूत हड़ताल के प्रति समर्थन जताया है और कहा है कि वह अपने साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं।
‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स’ (एसएजी-एएफटीआरए) ने बृहस्पतिवार को मोशन पिक्चर और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स (एएमपीटीपी) की अगुवाई में स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ एक नये अनुबंध को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने के बाद पटकथा लेखकों संग पहली संयुक्त हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया।
प्रियंका ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एसएजी-एएफटीआरए का लोगो साझा करते हुए लिखा, “मैं कलाकार संघ और साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। हम एक बेहतर कल का निर्माण करेंगे।
यह 1980 के बाद हॉलीवुड कलाकारों की पहली हड़ताल है। यही नहीं, 1960 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब हॉलीवुड के दो प्रमुख संघ एक ही समय पर हड़ताल पर हैं। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डब्ल्यूजीए) के सदस्य बेहतर मेहनताने और उच्च न्यूनतम वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर मई की शुरुआत से ही हड़ताल पर हैं।
ये भी पढ़ें:- नेहा राज का गाना 'ॐ नमः शिवाय' रिलीज, आंचल सिंह ने किया शानदार अभिनय
