बरेली: गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा श्री महाकाल की पालकी शोभायात्रा, गूंजे जयकारे
बरेली, अमृत विचार। शहर में धूमधाम से उज्जैन नगरी की तर्ज पर बाबा श्री महाकाल की पालकी शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान बाबा के जयकारे से शहर गुंजायमान हो गया। महाकाल बाबा की पालकी शोभायात्रा में भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिन-जिन मार्गों से बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकली, वहां लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि श्यामगंज के गिरधारीलाल मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बाबा श्री महाकाल की शोभायात्रा पिछले आठ साल से निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा गिरधारीलाल मंदिर से शुरू होकर साहूगोपीनाथ से मठकी चौकी, मठकी चौकी से शिवाजी मार्ग, बासमंडी, शिकलापुर,नावेल्टी से पटेल चौक, चौकी चौराहा, कालीबाडी, गिरधारीलाल मंदिर पर यात्रा का विराम होगा।
