बरेली: पुराने साथियों से मिलकर भावुक हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, 37 साल पहले लगाया आंवला का पेड़ गायब देख हुए नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा आज बरेली के दौरे पर आए। उन्होंने अपने दौरे के दौरान आंवला के हालातों को देखा कि किस तरह से आंवला 4 सालों में बदल गया। इसको लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया 2047 में हमारा देश विकसित हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दौर की यादें साझा कीं और नगर पालिका स्टाफ से मुलाकात की इस दौरान वे पुराने लोगों से मिलकर भावुक हो गए। बता दें जिस समय वह आंवला में एसडीएम थे। उन्होंने वहां एक आंवला का पेड़ लगाया था वह पेड़ गायब था। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही वह नगर पालिका सुभाष इंटर कॉलेज दिनेश तिवारी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण करने गए। स्वर्ण पैलेस में उन्होंने सम्मान समारोह में सम्मानित लोगों का सम्मान किया उसके बाद वह लोरी झील देखने के लिए चले गए। 

आंवला विधायक व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह को दिया था मंत्री बनने का आशीर्वाद
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा 37 साल पहले आंवला में एसडीएम के पद पर तैनात थे। इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख थे। उन्होंने धर्मपाल सिंह को आशीर्वाद दिया था कि आगे चलकर वह विधायक व मंत्री बनेंगे। उनके आशीर्वाद से आज वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के पद पर हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: बेखौफ चोरों ने मीरगंज में दो घरों को बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार

 

संबंधित समाचार