अयोध्या : अंजनी कुमार को मिला अवध विवि कुलसचिव का प्रभार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में रविवार को अंजनी कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पूर्वाह्न अंजनी कुमार मिश्र ने कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया। 

इससे पहले अंजनी मिश्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में परीक्षा नियंत्रक व एनसीटीई नई दिल्ली में उप सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ शासन के निर्देश पर 1 जुलाई 2020 से अब तक कुलसचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके स्थान पर शासन की ओर से नई तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें -काशी में सफल रहा एमएनसीयू व मिनी एनआरसी का प्रयोग, तो पूरे प्रदेश करेंगे लागू : ब्रजेश पाठक

संबंधित समाचार