बरेली: गांधी उद्यान देखकर इशारों में बोले मुख्य सचिव- यहां प्लॉग रन की जरूरत
बरेली, अमृत विचार। सुबह सवा छह बजे बरेली के शीर्ष अफसरों के साथ गांधी उद्यान में मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की पहली टिप्पणी थी, लगता है कि यहां काफी भीड़ रहती है। फिर अफसरों को यहां प्लॉग रन (दौड़ने के साथ कूड़ा बीनना) शुरू कराने का सुझाव दिया। बोले, लोग आदतन राह चलते हुए कूड़ा फेंकते हैं। घर के बाहर उन्हें सफाई की जरूरत का एहसास नहीं होता। यह काम सरकार पर छोड़ देते हैं। इसलिए नगर निगम को प्लॉग रन शुरू कराना चाहिए।
मुख्य सचिव के गांधी उद्यान पहुंचने से पहले ही नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत कई अफसर वहां मौजूद थे। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल उनके साथ ही गांधी उद्यान पहुंचीं। मुख्य सचिव गांधी उद्यान में करीब 1.10 मिनट तक रहे। इस बीच उन्होंने म्युजिकल फाउंटेन, भूलभुलैया और योगा शेड देखा। नगर आयुक्त ने बताया कि ये निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत हुए हैं। पीछे की तरफ सार्वजनिक शौचालय की भी हालत देखी। पौधरोपण के लिए रखे पौधे देखकर पूछा, इतने पौधे गांधी उद्यान में कहां लगेंगे।
नगर आयुक्त ने बताया कि ये पौधे सभी वार्डों में लगेंगे। रविवार से ही ये काम शुरू हो जाएगा। मुख्य सचिव ने मार्निंग वॉक करने आए कुछ लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान डीएम शिवाकांत द्विवेदी, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, एडीएम सिटी आरडी पांडेय, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव, पर्यावरण अभियंता राजीव राठी के साथ कई प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। सुबह साढ़े नौ बजे मुख्य सचिव यहां से मुरादाबाद निकल गए।
पुराने पेड़ों को देखने में दिखाई दिलचस्पी
मुख्य सचिव ने गांधी उद्यान में लगे पुराने पेड़ों को देखने में दिलचस्पी दिखाई। पूछा- यहां सबसे पुराना पेड़ कौन सा है। इस पर एक कपूर के पेड़ को सबसे पुराना बताया गया। इसी के पास 65 साल पुराना पीपल का पेड़ भी उन्होंने देखा। कंपोस्टर में कंपोस्ट खाद बनते हुए देखी। नगर आयुक्त ने बताया कि गांधी उद्यान में 50 साल पुराने करीब 45 पेड़ हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: समाज के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी- जुगल किशोर
