संतकबीरनगर : बीमार सांसद को सोशल मीडिया पर मृत बताकर किया पोस्ट, कार्रवाई की हुई मांग
सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
संतकबीरनगर, अमृत विचार। भाजपा सांसद इं. प्रवीण निषाद की तबियत बिगड़ी तो उन्हें गोरखपुर से एयर एम्बुलेंस की सहायता से दिल्ली एम्स ले जाया गया। सांसद का उपचार जारी है। इसी बीच बादशाह मुकेश यादव और इं. प्रतीक सिंह श्रीनेत नामक फेसबुक यूजर्स ने अलग-अलग फेसबुक पोस्ट करके भाजपा सांसद इं प्रवीण निषाद के असामयिक निधन की सूचना प्रसारित कर दी। यह सूचना बड़ी तेजी से वायरल होने लगी। जिसके चलते भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता में शोक की लहर दौड़ने लगी। हर कोई सच्चाई का पता लगाने में जुट गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर से मिला और उन्हें उक्त फेसबुक यूजर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग किया। सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि सांसद जी की हालत खतरे से बाहर हैं। उनका उपचार दिल्ली एम्स में जारी है। सभी शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद प्रवीण निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है। उक्त फेसबुक यूजरों ने हम सभी की भावनाओं को आहत किया है। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
.jpg)
वहीं निषाद पार्टी की तरफ से सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने फर्जी और मनगढ़ंत पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम कर शीघ्र गिरफ्तारी नहीं किया तो निषाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता आन्दोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि फर्जी फेसबुक पोस्ट से लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से चाचा की मौत, भतीजा बेहोश
