अयोध्या: पांच अध्यापकों को मिला मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से आयोजित समारोह में जनपद के पां‍च शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र भेंट किया गया। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से वर्ष 2012 में पार्टी …

अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से आयोजित समारोह में जनपद के पां‍च शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र भेंट किया गया।

समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से वर्ष 2012 में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के नाम पर शिक्षक सम्मान समारोह की शुरुआत की गई थी। तभी से प्रतिवर्ष जनपद के पांच शिक्षकों को इस सम्मान से नवाजा जाता रहा है।

इस वर्ष आयोजित नौवें शिक्षक सम्मान के लिए समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से साकेत महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉ. मिर्जा साहब शाह, साकेत महाविद्यालय के ही विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार राय, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राम कलप यादव, बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा के प्रवक्ता देवमणि और प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कोटसराय मसौधा की सहायक अध्यापिका दीप सुधा सिंह का नाम घोषित किया था।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर की पूर्व संध्या पर गुलाब बाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित मुलायम सिंह यादव शिक्षक समारोह में घोषित सभी शिक्षकों को सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नरायन पांडेय व शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संबंधित समाचार