सलमान खान ने नये कलाकारों को फर्जी कास्टिंग एजेंटों के खिलाफ दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) ने सोमवार को एक बयान जारी कर प्रशंसकों के साथ-साथ आकांक्षी कलाकारों को फिल्म में काम दिलाने के लिए आने वाली फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया है। ‘चिल्लर पार्टी’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली एसकेएफ ने कहा कि उसने अपनी भविष्य की फिल्मों के लिए किसी भी ‘कास्टिंग एजेंट’ को नहीं रखा है।
Official Notice! pic.twitter.com/uIvAQgYbwl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 17, 2023
कास्टिंग एजेंट आकांक्षी कलाकारों को फिल्म में काम दिलाने के लिए प्रोडक्शन हाउस के पास भेजते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान खान और एसकेएफ द्वारा वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कलाकारों का चयन नहीं किया जा रहा है। हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट की सेवा नहीं ले रखी है।
https://www.instagram.com/p/CuymhUGIOM0/
कृपया इस संबंध में आपको प्राप्त किसी भी ईमेल या संदेश पर विश्वास न करें।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अगर कोई भी पक्ष किसी भी अनधिकृत तरीके से खान या एसकेएफ के नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ सलमान की अगली फिल्म ‘टाईगर 3’ है, जिसका निर्माण यश राज फिल्म्स कर रही है।
ये भी पढ़ें:- Akshara Singh : सावन की सोमवारी पर शिव कीर्तन लेकर आईं अक्षरा सिंह, सॉन्ग ने मोह लिया भक्तों का मन
