Akshara Singh : सावन की सोमवारी पर शिव कीर्तन लेकर आईं अक्षरा सिंह, सॉन्ग ने मोह लिया भक्तों का मन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका का गाना शिवकीर्तन रिलीज हो गया है। सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर अक्षरा सिंह का गाना शिव कीर्तन रिलीज हो गया है।

अक्षरा सिंह का यह शिव कीर्तन टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आज रिलीज हुआ है।अक्षरा सिंह ने इसको लेकर बताया कि शिव कीर्तन भगवान शिव के चरणों में समर्पित है। उम्मीद है सबों को पसंद आए और शिव भक्तों के साथ-साथ भोजपुरी के तमाम श्रोतागणों का प्यार और आशीर्वाद मिले।

उन्होंने कहा कि अब तक मैंने बाबा भोलेनाथ के लिए बहुत सारे भजन और गाने गाए थे। लेकिन इस बार कुछ नया करना था, तो मैं कीर्तन के साथ आई हूं। जिन लोगों ने अभी तक इसे सुना है, उनके यह खूब पसंद आ रही है। इसलिए मैं सबों से आग्रह करूंगी कि आप सभी मेरे इस गाने को सुने और खूब प्यार एवं आशीर्वाद दें। शिव कीर्तन के संगीतकार शिशिर पांडे हैं। गीतकार मनोज मतलबी हैं। निदेशक रवि पंडित हैं।

 

संबंधित समाचार