बरेली: मेरठ की घटना के बाद बिजली विभाग अलर्ट, प्रधानों से मांगा सहयोग
बरेली, अमृत विचार। मेरठ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छह कावंड़ियों की हुई मौत के बाद बिजली विभाग सतर्क हो गया है। ठेली और साउंड सिस्टम की ऊंचाई कम हो, इसके लिए अधीक्षण अभियंता ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।
ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने पत्र में बताया है कि कांवड़ यात्रा एवं विभिन्न त्योहारों के दौरान तमाम लोग डीजे को गाड़ियों पर काफी ऊंचाई पर बांधकर चलते हैं। इस वजह से हादसे होते हैं। बताया कि नियमों के अनुसार सड़क से लगभग 4 मीटर ऊंचाई के ही वाहन मय डीजे सिस्टम के अनुमान्य हैं। इससे अधिक ऊंचाई नहीं होनी चाहिए। ग्राम प्रधानों से अपील है कि वे गांव से जाने वाले कांवड़ियों के जत्थों पर नजर रखें। इस संबंध में लोगों को जागरूक करें, ताकि दुर्घटनाएं न हों।
ये भी पढे़ं- बरेली: युवती का अपहरण, मां बोली- चार दिन में बेटी बरामद नहीं हुई तो करुंगी भूख हड़ताल
