मुरादाबाद: शुक्रवार तक कांठ रोड होकर बिजनौर-नजीबाबाद-हरिद्वार जाएंगी रोडवेज बसें
स्थायी डिपो परिसर से बसों का संचालन सामान्य, फिर शनिवार से सोमवार तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो परिसर से अब 21 जुलाई तक बसों का संचालन कांठ-बिजनौर-हरिद्वार तक सामान्य हो गया है। शनिवार से सोमवार तक कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए डायवर्जन प्रभारी रहेगा। वहीं, अभी दिल्ली रोड पर कांवड़ियों की अधिक संख्या को देखते हुए बाईपास होकर बसें दिल्ली, मेरठ, अमरोहा की ओर से जाएंगी।
सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन से स्थायी डिपो परिसर से बसों के संचालन का निर्देश मिलते ही 12:30 बजे पहली बस अमरोहा और एक बजे हरिद्वार के लिए रवाना की गई। लेकिन जानकारी देर से मिलने के चलते यात्री दोनों जगह भटकते रहे। कांवड़ यात्रा के डायवर्जन मार्ग के चक्कर में अधिकतर बसें देर रात अन्य जनपदों में फंसी रही। यात्रियों की भीड़ बसों के आने का इंतजार करती रही।
क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खां ने बताया कि पीतल नगरी डिपो से सभी मार्ग पर बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि मुरादाबाद डिपो से दिल्ली रोड होकर जाने वाली बसें दिल्ली अमरोहा मेरठ जाने के लिए हनुमान मूर्ति से होकर डायवर्जन वाले मार्ग से चलाई जा रही हैं। यह व्यवस्था शुक्रवार की शाम छह बजे तक चलेगी।
