बाराबंकी : नगर विकास मंत्री को होटलों पर नहीं मिले डस्टबिन, जनता ने किया स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री ए.के.शर्मा ने बुधवार को नगर पंचायत देवा का निरीक्षण कर मोहल्लों में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मजार रोड पर पौधरोपण भी किया। मजार शरीफ पर जाकर बाहर से जियारत भी की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से डस्टबिन रखने की अपील भी इस दौरान क़स्बावासियों ने मंत्री के ऊपर फूल भी बरसाये l

प्रदेश सरकार के नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा बुधवार की दोपहर कस्बा देवा पहुंचे जहाँ उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया इसके बाद वह पैदल ही मजार परिसर पहुंचकर वहा का जायजा लिया इस दौरान मजार शरीफ परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली इस दौरान सफाई व्यवस्था से गदगद दिखे मंत्री ने वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारियों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया इसके बाद वह मोहल्ला हुज्जाजी 3 पहुंचे जहां उन्होंने मोहल्ला वासियों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और घर का कूड़ा समय से निकालने की अपील भी की जिससे सफाई कर्मी समय से कूड़ा उठा सके। मजार रोड पर निरीक्षण के दौरान वहां पर संचालित होटलों के सामने डस्टबिन न होने पर नाराजगी जताई और तुरंत डस्टबिन मंगवा कर रखने के आदेश दिए इसके बाद मजार रोड पर कौमी एकता गेट के पास छितवन का पौधा भी लगाया इसके बाद वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर मौजूद सभासदों से मुलाकात की।   

नगर पंचायत के विकास में धन की कमी कभी नहीं होने दी जायेगी इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी, एमएलसी अंगद सिंह, अपर जिला अधिकारी अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी देवा छोटेलाल तिवारी, इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा, सभासद रिजवान अहमद उर्फ रिज्जू, अजय निगम, सलमान, वसीम सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे  l

सभासद नदारद, प्रतिनिधि लेते रहे सेल्फी  
प्रदेश सरकार भले ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हो लेकिन नगर विकास मंत्री के कस्बा देवा निरीक्षण के दौरान अलग ही माहौल देखने को मिला। इस दौरान कस्बे के निर्वाचित महिला सभासद सोनी, सरिता, तरन्नुम जहां, व नाजबानों मौजूद नहीं थी । उनके प्रतिनिधि मंत्री  के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में देखे गये l

चेयरमैन ने बताई विकास की हकीकत 
चेयरमैन हारुन वारसी ने जब कस्बे में बीते 10 वर्षों में विकास न होने की बात कहते हुये मंत्री को अवगत कराया कि कस्बे की अधिकांश नालियां में इंटरलॉकिंग टूट गई है जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही जिस पर मंत्री  ने कहा कि आप डीपीआर बनवा कर भेजे पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी मंत्री का आश्वासन सुनकर चेयरमैन,सभासद व अधिशाषी अधिकारी काफी गदगद दिखे l

ये भी पढ़ें -वाराणसी : खुद को जीवित साबित करने की मुहिम चला चुके संतोष आजाद अधिकार सेना में शामिल

 

संबंधित समाचार