Chamoli Update: सीएम धामी ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,  पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली। हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।

सीएम धामी एम्स के लिए रवाना

सीएम धामी ने कहा कि घायलों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी। उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वहीं, सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर टिहरी से वापस लौट गया। अब सीएम एम्स में झुलसे हुए लोगों को देखने जा रहे हैं।

पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिये हैं।

यह भी पढ़ें- Chamoli Namami Gange Project Update: सीवर प्लांट में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 07 घायल, दो की हालत गंभीर

संबंधित समाचार