रामनगर: 13 फीट लम्बे किंग कोबरा समेत कई जहरीले सापं किए जंगल में आजाद
रामनगर, अमृत विचार। सर्प विशेषज्ञ चंद्र सैन कश्यप औऱ उनकी टीम ने आबादी से कई जहरीले सांपों को पकड़कर वन विभाग के साथ जंगल मे आजाद किया। माह के चलते वर्षांतो के कारण इंसानों के साथ-साथ अव वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो चुका है।
तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी देवद्रंर रजवार,कोसी रेंज अधिकारी सेखर तिवारी, वन दरोगा विरेद्रं पांडे के नेतृत्व में चन्द्रसेन की टीम ने कई जहरीले सर्पों को ग्राम व घरों से रेस्क्यू कर वन विभाग के सहयोग से घने जंगलों में आजाद किया।
जिनमें 13 फिट लम्बा विषैला कोमरा सांप, दो कोवरा सांप 18 रेड स्नेक घोड़ा पछाड़, विषैले 2 कोबरे, 6 पाइथन अजगर, 1 गोय मोनिटर लिजरड का बच्चा, 3 गुलफ स्नेक, 3 कुकरी को भी किया आजाद पकड़कर जंगलो में छोड़ा। इस दौरान वन दरोगा विरेन्द्र प्रशाद, पाण्डे, चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,अनुज कश्यप,महेंद्र आर्य, आदि लोग मोजूद रहे।
