लखनऊ : मंडी समितियां किसानों को देंगी पौधे, करेंगी सत्यापन
अमृत विचार, लखनऊ । मंडी समितियां 25 लाख पौधे लगाएंगी। इस अभियान में किसानों को शामिल किया जाएगा। जिन्हें एक-एक पौधा रोपण के लिए दिया जाएगा और सत्यापन कराया जाएगा। अभियान की शुरुआत निदेशक अंजनी कुमार सिंह उप मंडी स्थल बंथरा से खुद पौधारोपण कर सकेंगे।
मंडी परिषद को इस बार 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। जो प्रदेश की 251 मंडी समिति के परिसर में लगाए जाएंगे। इस बार जो पौधे मंडी में रोपे जाएंगे उनकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए जाएंगे। उप निदेशक मुख्यालय चंदन कुमार पटेल ने बताया कि साथ ही मंडी से जुड़े किसान इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। जिन्हें एक-एक पौधा आधार कार्ड लेकर निशुल्क वितरित करेंगे और रोपण के बाद सत्यापन कराएंगे। एक-एक पौधा हाेने से संरक्षण अच्छे से करेंगे। 21-22 जुलाई को पौधरोपण होगा। बंथरा उप मंडी स्थल में निदेशक अंजनी कुमार सिंह पौधरोपण करेंगे।
ये भी पढ़ें - गोंडा : पति की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा
