मुरादाबाद : पति को जहर खिलाकर प्रेमी से मिलने मायके पहुंची महिला, जानें फिर क्या हुआ?
युवक के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बोले थानाध्यक्ष -मामले की जांच की जा रही है , तथ्य सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी
डिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार। गांव मुस्तफापुर बढे़रा में महिला ने पति को जहर खिलाकर प्रेमी से मिलने के लिए मायके पहुंच गई। सनसनीखेज घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। गांव निवासी मोबीन की शादी अब से लगभग 15 महीने पहले थाना भगतपुर क्षेत्र गांव जाहिदपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक पत्नी की हरकतों के बारे में मोबीन को पता नहीं लगा। विवाहिता चोरी-छिपे मोबाइल फोन से प्रेमी से बात करती थी।
आरोप है कि एक दिन महिला अपने फोन से प्रेम से बात कर रही थी। तभी मोबीन ने टोक दिया जिस पर वह आग बबूला हो गई। दोनों में इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मोबीन ने कॉल रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रख ली। जिसको लेकर पंचायत बैठाई मगर कोई नतीजा नहीं निकला। विवाहिता का अपने प्रेमी से फोन पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि लगभग एक सप्ताह पहले जब मोबिन खाना खा रहा था, तभी सब्जी में उसकी पत्नी ने कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया गया। जिसको खाकर मोबीन की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद निजी चिकित्सालय ले गए। इस बीच महिला घर में रखे सोने चांदी के
आभूषण लेकर प्रेमी से मिलने मायके पहुंच गई। बताया जाता है कि महिला अभी भी मायके में ही रह रही है। जबकि मोबिन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उसका अब घर पर ही उपचार चल रहा है। मोबिन के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सही तथ्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बांग्लादेशी जूलिया संग स्थानीय खुफिया इकाई के रडार पर अजय का परिवार
