हरदोई: सौर्यांशी कश्यप को YouTube की तरफ से मिला सिल्वर प्ले बटन
हरदोई। कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा के चैनल को 38 हजार से अधिक सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन देकर सम्मानित किया। नगर के महोलिया शिवपार में रहने वाली सूर्यांशी कश्यप को यू ट्यूब पर बनाए उनके चैनल सौर्यांशी रॉक स्टार के एक लाख 38 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाने पर उनको सिल्वर प्ले बटन भेज कर सम्मानित किया है।
इस उपलब्धि पर सौर्यांशी के प्रसंशकों में काफी उत्साह है। इस उपलब्धि का श्रेय सौर्यांशी ने अपनी मां सीता कश्यप व पिता संदीप कश्यप तथा डांस गुरु रज्जन सिंह को दिया है। बताते चलें कि सौर्यांशी नृत्य विधा में भी पारंगत है।
पुलिस लाइन की परेड के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गजानन सेवा समिति, हरदोई मेला महोत्सव युवा महोत्सव सहित अन्य मंचो पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।सौर्यांशी किड्स डांस प्रतियोगिता में भी जिले से लेकर जिले के बाहर शाहजहांपुर लखनऊ कानपुर सैफई बरेली दिल्ली तक अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:-Atiq Ahmed: लोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि, जानें क्या बोले स्पीकर बिरला
