रिश्तों में कत्ल : मोटी रकम के लिए छोटे ने बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पुलिस ने हत्या का किया खुलासा।

उन्नाव में पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपियों ने हत्याकांड की बात कबूल ली।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के सोहरामऊ क्षेत्र में रसूलपुर नाले के पास युवक का शव मिलने की घटना का खुलासा सोहरामऊ पुलिस ने दूसरे ही दिन कर दिया। मृतक के छोटे भाई ने पैसों के लालच में साथियों को सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेजा गया।

बता दें कि सोहरामऊ थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मजदूर सूरज (24) का शव गांव से एक किमी दूर नाले के पास बीते गुरुवार सुबह औंधे मुंह पड़ा मिला था। उसके गले में अंगौछा कसा होने के साथ हांथ बंधे थे। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले की जांच में जुटी सोहरामऊ पुलिस को मृतक के छोटे भाई नीरज की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।

आरोपी नीरज ने जमीन बिक्री के पैसों के लालच में दो अन्य साथी लखनऊ के थाना बिजनौर के गाँव मोहनीखेड़ा निवासी अरुण कुमार व इसी थाना क्षेत्र के मंझिगवा निवासी चंदन को एक लाख बीस हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। जिसका एडवांस बीस हजार हत्यारो को दे दिया था। बाकी  एक लाख की रकम हत्या के बाद देने को कहा था। नीरज की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवा दिया था।

जिसके बाद एक ही नम्बरो पर कई बार हुई काल  के आधार पर दोनो को पुलिस दबोचा और कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने हत्या का सच उगल दिया। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया मृतक के छोटे भाई लवकुश की तहरीर पर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने की धराओ में मामला दर्ज कर दिया गया है। तीनो के विरुध्द साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनो को जेल भेज दिया गया है।  

लालच में बड़े भाई को रास्ते से हटाया 

तीनों भाइयों के हिस्से में हाईवे से सटी ढाई बीघा पैतृक जमीन थी। माता-पिता की मौत के बाद तीनों ने लुधियाना की एक कंपनी से तीन करोड़ में जमीन का सौदा किया था। 16 लाख बयाना भी मिल चुका था। इसके बाद नीरज के मन में लालच आ गया। उसने भाई को रास्ते से हटाने के लिए दोस्तों का सहारा लिया। रात में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और शव के हाथ पैर बांधकर नाले के पास फेंक दिया।

पंजाब में तीनों का हुआ था संपर्क

दोनो युवक पंजाब में काम करने के दौरान नीरज से मुलाकात हुई औ फिर दोस्ती हो गई  नीरज डेढ़ साल पहले पंजाब से लौट आया था।

संबंधित समाचार