छत्तीसगढ़: झीरम हमले में शामिल तीन नक्सलियों ने किया समर्पण
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया। तीनों नक्सली झीरम घाटी हमले में शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के सामने तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में नक्सलियों ने 32 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें - ED ने धन शोधन मामले की जांच के तहत छत्तीसगढ़ में मारे छापे
