रुद्रपुर: सांड से टकराकर बाइक सवार की मौत, एक की हालत नाजुक
पंतनगर से वापस लौट रहा थे बाइक सवार
पुलिस को नहीं लगी जानकारी, परिजनों ने दफनाया
रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना इलाके में बाइक सवार जीजा-साले की सांड से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान जीजा की मौत हो गई, जबकि साले की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही मृतक को दफना दिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से नगलिया गांव निवासी कमालुददीन (22) उर्फ कमाल हाल निवासी भूतबंगला अपने साले आरिफ के साथ पंतनगर स्थित छोटे मार्केट में बिरयानी बेचने का कारोबार करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात वह काम निपटाकर रोजमर्रा की भांति अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। पंतनगर थाने के समीप अचानक रात के अंधेरे में रोड पर खड़े सांड से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिससे कमालुद्दीन उर्फ कमाल और आरिफ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलावस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कमालुद्दीन की मौत हो गई, जबकि आरिफ की हालत नाजुक बताई जा रही है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन कमालुद्दीन के शव को अपने साथ ले गए और पुलिस को सूचित किए ही बिना ही दफना दिया।