पीलीभीत: कोचिंग पढ़ाते धरे गए एसआरएम इंटर कॉलेज के शिक्षक फिर हो गई कार्रवाई...जानिए क्यों

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। कई बार मना करने और लिखित नोटिस के बाद भी एसआरएम इंटर कॉलेज के शिक्षक चोरीछिपे अपने घर पर विद्यार्थियों को कोचिंग पढ़ा रहे थे। इसके एवज में रुपये भी वसूल रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने पहले योजना बनाई और फिर अचानक छापा मार दिया। जिसके बाद कोचिंग पढ़ाते हुए शिक्षक रंगेहाथ धर लिए गए।  इसकी रिपोर्ट बनाकर दी गई। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

बता दें कि नगर पालिका परिषद बीसलपुर की अध्यक्ष शशि जायसवाल पालिका द्वारा संचालित एसआरएम इंटर कॉलेज की प्रबंधक भी हैं। उन्हें बीते दिनों कुछ लोगों ने एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि सरकार की पाबंदी के बावजूद भी विद्यालय के अध्यापक छात्रों पर ट्यूशन पढ़ने को लगातार दबाव बना रहे हैं। उन्हें घर बुलाकर कोचिंग पढ़ने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके एवज में मोटी फीस भी वसूल रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पति/प्रतिनिधि अमन जायसवाल उर्फ निक्की को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप जल्द रिपोर्ट मांगी। 

इसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि ने एसआरएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रताप गंगवार को अवगत कराया। फिर कॉलेज में नोटिस निकलवा कर सभी अध्यापकों को घरों पर कोचिंग न पढ़ाने की हिदायत दे दी गई थी। इसके बावजूद नगर की स्टेशन रोड स्थित काशीनाथ विहार कॉलोनी में रहने वाले जीव विज्ञान विषय के शिक्षक अरविंद पाल नहीं माने। वह अपने मकान पर छात्रों को कोचिंग पढ़ाते रहे। इसके बारे में गहनता से जानकारी की गई। जिसके बाद शनिवार को अचानक चेयरमैन प्रतिनिधि ने शिक्षक के आवास पर छापा मार दिया। 

फिर क्या होना था शिक्षक कोचिंग पढ़ाते हुए धर लिए गए। रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद शिक्षक के होश उड़ गए। वह खुद का बचाव करने में लगे रहे लेकिन उनकी पोल खुलती चली गई। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने अपनी रिपोर्ट बनाकर दी। जिसके बाद पालिका अध्यक्ष शशि जायसवाल ने इस मामले में कठोर निर्णय लेते हुए उक्त जीव विज्ञान अध्यापक को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मणिपुर की घटना की निंदा, निकाला कैंडल मार्च

संबंधित समाचार