बाढ़ प्रभावित फसलों का सर्वे करा किसानों को दें राहत : एके शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देने और किसानों की फसलों में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जाए।

ऊर्जा मंत्री, शनिवार को आगरा के सर्किट हाउस सभागार में उद्योग विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आगरा में पर्यटकों की संख्या में आई कमी पर चिंता व्यक्त की और पर्यटन को बढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सक्रियता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया तथा जलजनित बीमारियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

ये भी पढ़ें - स्वास्थ्य सहायता योजनाएं देश के हर व्यक्ति की जरूरत : प्रो.राजेश हर्षवर्धन

संबंधित समाचार