बाराबंकी : बिजली कटौती से नाराज़ भाकियू कार्यकर्ताओं ने पावर स्टेशन का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थित से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार की देर रात पावर स्टेशन हैदरगढ़ को घेर लिया। विद्युत कर्मियों की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। कोतवाल लालचंद सरोज व विद्युत अधिकारियों ने भाकियू नेता कुंवर बहादुर सिंह, महादेव यादव एवं आदिल खान आदि से वार्ता की।

किसान नेताओं ने कहा कि तीन दिन से छह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। हर समय लाइन फाल्ट बता दिया जाता है। कहा कि उमस भरी गर्मी में दोपहर से बिजली गुल है। कहा बिजली आ जाएगी तभी धरना प्रदर्शन समाप्त होगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फाल्ट सही की जा रही है। बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इसके साथ ही कम से कम कटौती की बात भी कही। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने आन्दोलन समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें - बाढ़ प्रभावित फसलों का सर्वे करा किसानों को दें राहत : एके शर्मा

संबंधित समाचार