बरेली में एसटीएफ के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोस (एसटीएफ) ने एसटीएफ अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोली बारूद बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि एसटीएफ के अधिकारियो को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियो पर एसटीएफ लिखकर और एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगो से ठगी कर रहे है। इस सिलसिले में पुलिस ने बीती रात करीब साढ़े दस बजे रामपुर गार्डन के निकट गांधी उद्यान के सामने एसटीएफ का स्टिकर लगी स्कार्पियो कार में सवार दो बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से एक नकली प्लास्टिक की पिस्टल,आठ जिन्दा कारतूस 315 बोर के अलावा मोबाइल फोन और नगदी बरामद की। 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हिमांशु शर्मा निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज, बरेली और शिवम शर्मा निवासी मो गंज कुरैशियान थाना आंवला, बरेली के तौर पर की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि उनका भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी मे वॉशरमैन है लेकिन खुद को आर्मी मे जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी मे आकर यहॉ घूमता है। अपने भाई के रूतबे से प्रभावित होकर उन्होने भी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को ठगना शुरू किया। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो वे अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते हैं। उन्होने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 419/420/466/467/468/471 भादवि व 3/25 व 6/28 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE...आलिया भट्ट को भाया बरेली का झुमका, बोलीं- बहुत खूबसूरत है

संबंधित समाचार