बरेली: एयरफोर्स कर्मी से 10 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट
दोस्त ने जमीन खरीदने के लिए ली उधारी, लगाया शेयर मार्केट में
बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स स्टेशन में तैनात कर्मी से उसके दोस्त ने जमीन खरीदने के लिए 10 लाख रुपये उधार लिए। दोस्त ने जमीन न खरीदकर रुपये शेयर मार्केट में लगा दिए लेकिन रुपये डूब गए। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एसक्यूएमटीवी एरिया एयरफोर्स स्टेशन निवासी स्वादुल जमात हुसैन ने बताया कि वह एयरफोर्स स्टेशन में तैनात हैं। इसी सेक्शन में इज्जतनगर के कुर्मांचल नगर के प्रदीप कुमार दुबे भी तैनात हैं। आरोप है कि प्रदीप ने उनसे जमीन खरीदने की बात कहकर 15 लाख रुपये उधार मांगे। उन्होंने 9 फरवरी 2022 को चेक के माध्यम से 10 लाख रुपये उधार दिए।
आठ महीने बीतने के बाद रुपये न मिलने पर रुपये वापस मांगे तो प्रदीप टाल मटोल करने लगा। आरोप है कि 2 जनवरी को प्रदीप ने बताया कि उधार लिए सभी रुपये ट्रेडिंग में लगा दिए जो कि डूब गए। वह रुपये नहीं दे पाएगा। उन्होंने 12 जनवरी को इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बल्लिया के पूर्व और मौजूदा सचिव भी होंगे निलंबित, जानें पूरा मामला
